राष्ट्रीय सुरक्षा में सैनिकों की भूमिका की जानकारी दी
रुड़की, संवाददाता। क्वांटम यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सुरक्षा सीमाओं को मजबूत करना, रक्षा अनुसंधान और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता विषय पर एक कार्यक्

क्वांटम यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सुरक्षा सीमाओं को मजबूत करना, रक्षा अनुसंधान और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रक्षा अनुसंधान, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एवीएसएम लेफ्टिनेंट जनरल हरिमोहन अय्यर और विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर संदीप चतुर्वेदी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विवि परिसर में शहीदों की स्मृति में पौधरोपण अभियान के साथ हुई। अतिथियों को विशेष रूप से क्वांटम यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित भारतीय ज्ञान प्रणाली संग्रहालय का भ्रमण कराया गया। इस संग्राहलय में भारत की समृद्ध विरासत, वैज्ञानिक उपलब्धियां और वैश्विक ज्ञान प्रणाली में दिए गए योगदान को दर्शाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।