Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsSSP Honors Fireman Atar Singh Rana for Heroic Service During Fire Incident

एसएसपी ने फायर स्टेशन के कर्मी को रवाजा

मैन ऑफ दा मन्थ से नवाजे गए रुड़की फायर स्टेशन के राणाअतर सिंह राणा को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि कुछ सालों पूर्व रुड़की के एक

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 19 Oct 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मासिक बैठक में रुड़की फायर स्टेशन के कर्मचारी अतर सिंह राणा को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि कुछ सालों पूर्व रुड़की के एक अग्निकांड में अतर सिंह राणा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लेकिन उन्होंने फिर भी अपनी ड्यूटी को निभाया। जिसके लिए महकमा और आमजन उनका हमेशा आभारी रहेगा। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिला सभागार में मासिक सम्मेलन और अपराध गोष्टी का आयोजन किया। इस दौरान जिले भर के अधिकारी और कर्मचारी सम्मेलन और गोष्ठी में पहुंचे। जहां एसएसपी ने रुड़की फायर स्टेशन के लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के उत्कृष्ट कार्यो पर उन्हें जमकर सराहा। उन्होंने कहा की महकमे में काफी ऐसे कर्मचारी है जो अपनी जान की परवाह किए बिना हमेशा फ्रंटलाइन पर रहकर कार्य करते हैं। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के मैन ऑफ द मन्थ से नवाजे जाने पर सहकर्मियों में खुशी की लहर है। फायर स्टेशन (रुड़की) प्रभारी सुंदर पाल ने कहा कि स्टेशन कर्मचारी हमेशा से टीमवर्क में बेहतर रहे हैं। इसके अलावा यातायात रुड़की से हेड कांस्टेबल संगीत पोखरियाल, सीपीयू रुड़की से उप निरीक्षक हरीश अधिकारी, गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, रुड़की कोतवाली के कांस्टेबल रंगमोहन मैन ऑफ द मन्थ से सम्मानित हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें