महाकुंभ के लिए लक्सर होकर चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें
लक्सर, संवाददाता।शन से होकर आना-जाना करेगी। रेल मुख्यालय की ओर से जारी सारणी के मुताबिक पहली स्पेशल ट्रेन देहरादून-फाफामऊ के बीच चलेगी। देहरादून से यह
प्रयागराज में इसी महीने से आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के लिए रेलवे लक्सर होकर चार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इनमें तीन ट्रेन पंजाब के अलग-अलग शहरों से और चौथी गाड़ी देहरादून से चलेगी। ये तीनों गाड़ियां प्रयागराज के बजाए इससे सटे फाफामऊ स्टेशन तक जाएगी। प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने कई राज्यों से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रखी है। इनमें चार ट्रेन लक्सर स्टेशन से होकर आना-जाना करेगी। रेल मुख्यालय की ओर से जारी सारणी के मुताबिक पहली स्पेशल ट्रेन देहरादून-फाफामऊ के बीच चलेगी। देहरादून से यह गाड़ी 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी की सुबह 8:10 बजे चलेगी और हरिद्वार, लक्सर होते हुए उसी रात 11:50 बजे फाफामऊ स्टेशन पर पहुंचेगी।
उधर से यह ट्रेन अगले दिन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी की सुबह 6:30 चलेगी और रात 9:30 बजे वापस देहरादून पहुंचेगी। दूसरी स्पेशल ट्रेन पंजाब के अमृतसर से 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी की रात 8:10 बजे चलेगी। यह गाड़ी अगले दिन शाम 7 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। जबकि फाफामऊ से यह ट्रेन सुबह 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी की सुबह 6:30 बजे चलकर अगली सुबह 4:15 बजे अमृतसर लौटेगी। तीसरी स्पेशल ट्रेन भी पंजाब के भठिंडा से 19, 22, 25 जनवरी और 8, 18, 22 फरवरी की सुबह 4:30 बजे रवाना होगी और रात 11:55 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। उधर से यह गाड़ी 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19, 23 फरवरी की सुबह 6:30 बजे चलकर रात में 1:10 बजे भंठिडा स्टेशन पर पहुंच जाएगी। चौथी स्पेशल ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर से 25 जनवरी की दोपहर 1:25 बजे चलेगी और अगली सुबह 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। उधर से यह ट्रेन 26 जनवरी की शाम 7:30 बजे चलकर अगली शाम 4:45 बजे फिरोजपुर लौटेगी। ये तीनों ट्रेन रुड़की, लक्सर होकर चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।