पिता की मौत के बाद पुत्र ने चोरी छुपे खाते से निकले एक लाख रुपये
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमाबग्गावाला निवासी महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि ससुर नैन सिंह
पिता की मौत को बैंक से छिपाकर पुत्र ने खाते से एक लाख रुपये की रकम निकाल ली। मृतक की पुत्रवधू ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। उपनिरीक्षक चंद्र मोहन सिंह मामले की जांच कर रहे है। थाना बुग्गावाला निवासी शालू राठौर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि ससुर नैन सिंह वन विभाग में डाकपाल के पद पर कार्यरत थे। जो 30 जून 2021 को सेवानिवृत हो गए थे। जिसके बाद 20 नवंबर 2021 को ससुर की मौत हो गई थी। आरोप है कि ससुर के एक पुत्र आनंद सिंह ने बैंक को बिना अपने पिता की मृत्यु की बात छिपाकर एक लाख दो हजार दो सौ रुपये निकाल लिए थे।
इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के बैंक खाते से रकम निकालने के आरोप में आनंद पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह निवासी गांव नौकराग्रंट थाना बुग्गावाला के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।