धनौरी में सिपाही ने फांसी लागकर की आत्महत्या
धनौरा के कन्टेनमेट जोन में तैनात सिपाही ने रविवार की सुबह फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही की वर्तमान तैनाती जनपद उत्तरकाशी में...
धनौरा के कन्टेनमेट जोन में तैनात सिपाही ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही की वर्तमान तैनाती जनपद उत्तरकाशी में है। सिपाही की आत्महत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, एसपी देहात एसके सिंह, रुड़की सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने घटना की जानकारी ली। सिपाही अमित कुमार निवासी ग्राम फकरेड़ी थाना झबरेड़ा की वर्तमान तैनाती जनपद उत्तरकाशी में है। कोरोना ड्यूटी के लिए उक्त सिपाही की नाइट ड्यूटी धनौरा के कन्टेनमेंट जोन में लगी थी। सुबह के समय धनौरा निवासी नत्थूराम के घेर में सिपाही ने कमरे की छत में लगी कड़ी में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि सिपाही की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। सिपाही का पत्नी से कोर्ट में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आत्माहत्या का कारण परिवारिक कलह ही बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगो से पूछताछ कर मामले की जांच कर कर रही है। एसपी देहात एसके सिह ने बताया की सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।