इकबालपुर में बैंक के बाहर उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां
इकबालपुर में बैंक के बाहर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। बैंक के बाहर लोगों की लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन...
इकबालपुर में बैंक के बाहर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। बैंक के बाहर लोगों की लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन करने के बजाय एक दूसरे के ऊपर चढ़े दिखाई दिए।
कोरोना महामारी ने देश भर में कोहराम मचाया हुआ है। कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे है। लेकिन लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है। प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार बैंकों को सीमित समय तक खोल जा रहा है। बैंक में लेन देन, अपने खाते की जानकारी एव अन्य कार्यों के लिए उपभोक्ताओं को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है लेकिन देहात क्षेत्रों में बैंक के बाहर कोरोना नियमो का उल्लंघन देखने को मिल रहा है। सोमवार को इकबालपुर स्थित बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। लोगों ने मास्क तो पहना हुआ था लेकिन सामाजिक दूरी का जरा भी पालन करते नहीं दिखे। इस दौरान लोग एक दूसरे से सटे हुए नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।