कोविड कर्फ्यू के बावजूद दुकानदारों ने खोली दुकाने

झबरेड़ा। कोविड कर्फ्यू के पूर्णबंदी के बावजूद भी कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर ग्राहक आते ही सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 2 May 2021 04:20 PM
share Share

झबरेड़ा। कोविड कर्फ्यू के पूर्णबंदी के बाद भी कुछ दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर ग्राहक आते ही सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई कर चेतावनी दी है। कस्बे के कई मोहल्लों में कुछ दुकानदार कर्फ्यू में भी दुकानें खोलकर सामान बेचते नजर आए।

कस्बा निवासी चौधरी बिरम सिंह, जसवीर सिंह, सुलेमान मलिक का कहना है कि कुछ दुकानदार बेखौफ होकर दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं। कुछ दुकानदार शटर गिराकर बाहर खड़े हो गए। ग्राहक आते ही दुकानदार शटर खोलकर सामान देने लगे। लेकिन पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही शटर गिराकर इधर उधर हो जाते हैं। ऐसे दुकानदारों का चयन कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि कोविड कर्फ्यू की गाइड लाइन का पालन न करने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

000

कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

झबरेड़ा। झबरेड़ा-गुरुकुल मार्ग पर शेरपुर खेलमऊ गांव के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गये। गांव माजरा निवासी अंकित कुमार अपनी बहन स्वाति के साथ विवाह समारोह में नारसन जा रहा था। गांव शेरपुर के पास पीछे से आ रही कार ने बाइक को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। जिससे दोनों भााई बहन सड़क पर गिरकर घायल हो गये। राहगीरों ने घायलों को डाक्टर के यहां भर्ती कराया तथा परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद स्वाति को रुड़की रैफर कर दिया। चालक कार सहित भागने में कामयाब रहा।

000000000

युवती फरार

झबरेड़ा। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती घर से कुछ सामान लेकर घर से फरार हो गई। जब उसके परिजन किसी आवश्यक काम से घर से बाहर गये थे। सूत्रो का कहना है कि युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते वह फरार हुई है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लखनौता पुलिस चौकी प्रभारी संजय नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।

000000000

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें