Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsShooting Incident Near Protest Site in Laksar Arrest Made

कर्मचारियों के धरनास्थल के पास फायरिंग से मची सनसनी

लक्सर संवाददाता। लक्सर के शेखपुरी में टायर फैक्ट्री कर्मचारियों के धरनास्थल के पास शनिवार आधी रात के बाद फायरिंग हो गई। मौके पर तैनात पीएससी जवान की स

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 4 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
कर्मचारियों के धरनास्थल के पास फायरिंग से मची सनसनी

लक्सर में एक फैक्ट्री कर्मचारियों के धरना स्थल के पास शनिवार आधी रात के बाद फायरिंग हो गई। मौके पर तैनात पीएससी जवान की सूचना पर पहुंची। लक्सर पुलिस ने जांच पड़ताल कर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। लक्सर में एक फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इसे लेकर कुछ कर्मचारी लक्सर से सटे शेखपुरी में पिछले एक महीने से धरने पर बैठे हैं। सुरक्षा के लिहाज से धरनास्थल पर पीएसी तैनात है। बीती रात करीब 2 बजे ड्यूटी पर मौजूद पीएसी जवान रामेश्वर ने कोतवाली में सूचना दी कि धरना स्थल के पास फायरिंग हो रही है।

इस पर कोतवाली से एसआई विपिन कुमार, सिपाही मोहित खंतवाल, विनोद कुमार, आशीष भट्ट व होमगार्ड मनोज कुमार के साथ आनन फानन में मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के दौरान उन्होंने एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। इसमें 2-3 लोग भागते दिखे। साथ ही गांव का हरविंदर पुत्र भजन सिंह तमंचे से फायरिंग करते हुए उनके पीछे दौड़ता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पास के महेसरी गांव से दो-तीन लोग उनके घर आए थे। वहां वे हरविंदर से मारपीट करने लगे। इस पर हरविंदर घर में रखा तमंचा निकाल लाया, जिसे देख वे भागने लगे। हरविंदर तमंचा लेकर उनके पीछे भागा, और उन्हें डराने के लिए तीन राउंड हवाई फायर किए। इसके बाद पुलिस ने मकान की छत पर छिपाकर रखा गया तमंचा बरामद कर लिया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी हरविंदर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें