फायरिंग के आरोपी से तमंचा, कारतूस बरामद
दो नवंबर को लक्सर में शराब ठेकेदार सुशील कर्णवाल पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। मुख्य आरोपी अंकुश कुमार को कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने घटना में शामिल होने की बात...
दो नवंबर को लक्सर के सोसायटी रोड निवासी शराब ठेकेदार सुशील कर्णवाल के घर पहुंचकर बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग की थी, जिसमें वे बाल बाल बचे थे। उन्होंने घटना का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले का मुख्य आरोपी अंकुश कुमार पुत्र जोधसिंह निवासी रूहालकी, खानपुर कुछ दिन पहले सीधे न्यायालय में पेश होकर जेल चला गया था। विवेचक नवीन चौहान ने पूछताछ के लिए उसे डिमांड पर लेने का प्रार्थनापत्र कोर्ट में दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद विवेचक ने गुरुवार को आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी को वापस जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।