Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीShooting Incident in Laksar Main Accused Confesses and Arrested

फायरिंग के आरोपी से तमंचा, कारतूस बरामद

दो नवंबर को लक्सर में शराब ठेकेदार सुशील कर्णवाल पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। मुख्य आरोपी अंकुश कुमार को कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने घटना में शामिल होने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 21 Nov 2024 06:00 PM
share Share

दो नवंबर को लक्सर के सोसायटी रोड निवासी शराब ठेकेदार सुशील कर्णवाल के घर पहुंचकर बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग की थी, जिसमें वे बाल बाल बचे थे। उन्होंने घटना का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले का मुख्य आरोपी अंकुश कुमार पुत्र जोधसिंह निवासी रूहालकी, खानपुर कुछ दिन पहले सीधे न्यायालय में पेश होकर जेल चला गया था। विवेचक नवीन चौहान ने पूछताछ के लिए उसे डिमांड पर लेने का प्रार्थनापत्र कोर्ट में दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद विवेचक ने गुरुवार को आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी को वापस जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें