टक्टर लगने से राहगीर घायल
कलियर। कांवड़ पटरी से अपने घर जा रहे राहगीर को स्कूटी सवार ने शनिवार की देर शाम टक्कर मार दी। इससे राहगीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल से

कांवड़ पटरी से अपने घर जा रहे राहगीर को स्कूटी सवार ने शनिवार की देर शाम टक्कर मार दी। इससे राहगीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया है। पिरान कलियर निवासी सरफराज पुत्र इरफान शनिवार देर शाम कावंड़ पटरी से अपने घर जा रहा था। तभी स्कूटी सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया हैं। घायल के पिता इरफान ने पुलिस को तहरीर देकर स्कूटी सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।