भागीरथी हाउस ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
लक्सर, संवाददाता। लक्सर स्थित स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन डांस और सिंगिंग कंपीटीशन के अलावा क्रिके
लक्सर स्थित स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन डांस और सिंगिंग कंपीटीशन के अलावा क्रिकेट का फाइनल मैच कराया गया। फाइनल में भागीरथी हाउस ने गंगा हाउस को दो विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल में कई दिन से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कराई जा रही थी। प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को गंगा हाउस और भागीरथी हाउस के बीच क्रिकेट का फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें गंगा हाउस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की, और निर्धारित 8 ओवर में 54 रन बनाए इसके बाद भागीरथी हाउस ने बैटिंग करते हुए 57 रन बनाकर दो विकेट से मुकाबला जीत लिया। इसके अलावा डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता भी हुई। सोलो सिंगिंग में शौर्य पहले, सोहा दूसरे, तनीषा तीसरे स्थान पर रही, जबकि ग्रुप सिंगिंग में श्रेया, परी, वर्णिका प्रथम, वंशिका, हर्षिता द्वितीय, अर्णव, समर्थ, अलक्षेंद्र तृतीय रहे। उधर, सोलो डांस में लविश, आराध्या पहले, भावना, सारिका दूसरे, व रुचि, इशू तीसरे स्थान पर रहे।
जूनियर ग्रुप डांस में आद्विका, अक्षरा, अनिका, कनक, आहाना प्रथम, दिव्या रानी, आन्या, शिवन्या, आद्विका, दिव्या द्वितीय व इशू, सोहा तृतीय आए। उधर ग्रुप डांस सीनियर में तनीषा, श्रेया पहले, एंजेल, ईशानी, वैष्णवी, खुशी दूसरे और अंशिका, हर्षिता, सारिका, कशिश, कनिका, वंशिका तीसरे स्थान पर रहे। प्रबंध समिति चेयरमैन ब्रह्मपाल सिंह सैनी, प्रधानाचार्य गौरव भटनागर ने इन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया। हितेश त्यागी, सीमा गुप्ता, आंचल धीमान, आकांक्षा धीमान, अनुश्री त्यागी, मोनिका निर्णायक रहे। उज्ज्वल सैनी, गगन सैनी,, शिवानी सैनी, अंकुश सैनी, गौरी, अमित सैनी, अमृत कौर, शबनम, रचना, ऋतु, भावना ने भी सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।