इकबालपुर शुगर मिल से चीनी के सैंपल लिए
शुक्रवार को दूसरे दिन भी प्रशासनिक टीम ने गोदाम में मौजूद चीनी की बोरियों की गिनती का कार्य जारी रखा। शाम के समय कार्य पूरा होने पर प्रशासनिक टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने में लग गई है। सहायक गन्ना...
इकबालपुर शुगर मिल के गोदामों में चीनी की बोरियों की गिनती का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
इकबालपुर शुगर मिल के गोदामों की जांच के लिए गुरुवार को जिला स्तरीय प्रशासनिक टीम आई थी। टीम ने गोदामों में मौजूद चीनी की बोरियों की गिनती का निरीक्षण किया जो गुरुवार को पूरा नहीं हो पाया था। शुक्रवार को दूसरे दिन भी प्रशासनिक टीम ने गोदाम में मौजूद चीनी की बोरियों की गिनती का कार्य जारी रखा। शाम के समय कार्य पूरा होने पर प्रशासनिक टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने में लग गई है। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र कुमार का कहना है कि गोदाम में मौजूद चीनी की बोरियों की गिनती का कार्य आज दूसरे दिन भी जारी रहा। गोदामों में मौजूद चीनी की निरीक्षण का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। रिकार्ड की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। वहीं शुक्रवार को इकबालपुर शुगर मिल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम सहित पहुंचकर जांच के लिए चीनी के सैंपल लिए। झबरेड़ा में किसानों द्वारा चीनी की बोरिया पकड़ी गई थी जिन पर गत वर्ष की तारीख अंकित थी। जिसकी जांच के लिए किसानों ने अधिकारियों से मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।