सेवा ही संगठन के तहत लिए सैंपल
उनका कहना है कि गांवों में टेस्टिंग की जानी जरूरी है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। बताया...
सेवा ही संगठन के तहत भाजपा की ओर से गांव हरचंदपुर-निजामपुर में कोविड टेंस्टिंग कैंप लगाया गया। इसमें 200 लोगों के सैंपल लिए गए। भाजपा की ओर से गांवों में टेस्टिंग के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी पार्टी भी पार्टी की ओर से काम को देख रहे हैं। उनका कहना है कि गांवों में टेस्टिंग की जानी जरूरी है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। बताया कि कई गांवों में पहले ही टेस्टिंग करायी जा चुकी है। शनिवार को हरचंदपुर निजामपुर में कैंप लगाकर 200 लोगों के सैंपल लिए गए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष ग्रामीण मंडल मंगलौर सोनू धीमान, सतीश प्रधान, उमेश पाल सैनी, आदेश सैनी का योगदान रहा। बताया कि सोमवार को भी तीन-चार गांवों में शिविर लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।