सैनी समाज के लोगों ने भाजपा को दिया समर्थन
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। रुड़की स्थित एक होटल में शुक्रवार देर शाम सैनी समाज की बैठक हुई। जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल को सैनी समाज सं
रुड़की स्थित एक होटल में शुक्रवार देर शाम सैनी समाज की बैठक हुई। जहां भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल को सैनी समाज संगठन ने समर्थन प्रदान किया। राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी और चुनाव संयोजक आदेश सैनी के नेतृत्व में बैठक हुई। राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि समाज के हर वर्ग का उत्थान हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इस दिशा में भाजपा ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। उनके यह कार्य हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है। सैनी समाज सदैव भाजपा के साथ रहा है और नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा के साथ खड़ा है। निगम का बोर्ड भाजपा का बनने पर पूर्णतया निगम क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास होगा ऐसी सैनी समाज अपेक्षा रखता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा सैनी समाज की ओर से यह बैठक समाज में एकजुटता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।