अनियमितताएं मिलने पर 415 गाड़ियां ब्लैक लिस्ट कीं
आरटीओ विभाग ने रुड़की क्षेत्र में पुराने वाहनों के डीलरों पर छापेमारी की। 415 गाड़ियां बिना पंजीकरण और ट्रेड सर्टिफिकेट के मिलीं, जिन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। डीलरों को सात दिन में औपचारिकताएं...
आरटीओ विभाग ने रुड़की क्षेत्र में पुरानी गाड़ियां खरीदने और बेचने का काम करने वाले डीलरों की एजेंसियों और शोरूम पर छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी में खड़ी मिली गाड़ियों को विभाग में पंजीकरण नहीं कराए जाने और ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने पर करीब 415 गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही डीलरों को सात दिनों में सभी औपचारिकताएं पूरी करने पर ही गाड़ियों में आगे कोई काम कराने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को आरटीओ प्रशासन देहरादून के आदेश पर एआरटीओ (प्रशासन) एल्विन रॉक्सी ने हरिद्वार रोड और दिल्ली रोड पर पुराने वाहनों को बेचने और खरीदने का काम करने वाले 21 डीलरों की एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी एजेंसियों पर करीब 415 गाड़ियां खड़ी पाई गई। पड़ताल में पाया कि इन गाड़ियों का परिवहन विभाग में पंजीकरण नहीं कराया गया था। इससे विभाग को बड़ी राजस्व हानि हो रही थी। जबकि एजेंसियां इन गाड़ियों को लगातार खरीद और बेच भी रही थी। इसके अलावा डीलर ट्रेड सर्टिफिकेट भी नहीं था। ऐसे में इन सभी 415 गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी डीलरों को परिवहन विभाग से ट्रेड सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि में यदि डीलर अपने सभी दस्तावेज जमा करवाते हैं तो यह गाड़ियां खरीद और बेच सकते हैं। निर्धारित समय पर दस्तावेज जमा नहीं कराने पर एजेंसी को सीज कर दिया जाएगा। अभियान के दौरान यशवीर बिष्ट, रमेश पंत और ओमकार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।