Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsRobbery Incident Woman s Bag Snatched by Two Youths on Scooty in Civil Lines
अज्ञात स्कूटी सवार दो युवकों पर केस दर्ज
रुड़की, संवाददाता। पुलिस ने एक सप्ताह बाद शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात स्कूटी सवार दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 25 April 2025 04:45 PM

सिविल लाइंस कोतवाली के मेहवड़ कलां निवासी दीपांशु ने शुक्रवार को तहरीर में बताया कि 18 अप्रैल की शाम उसकी पत्नी बच्चे को स्कूटी पर बैठाकर मेहवड़ कला से रुड़की सोलानी पुल की ओर आ रही थी। गंगनहर के बीच सड़क में पीछे से आए एक स्कूटी पर दो युवकों ने झपट्टा मारकर महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर स्कूटी सवार युवकों का पीछा किया। मगर हाथ नहीं आ सके। बैग में मोबाइल फोन, नगदी और अन्य सामान रखा हुआ था। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात स्कूटी सवार दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।