Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsRobbers Threaten Family in Lalpur for Cash and Jewelry Steal Car

डकैतों ने तीन घंटे तक परिवार को बंधक बनाया

लक्सर, संवाददाता। डकैतों को लालपुर निवासी ग्रामीण के घर में मोटा माल होने की कहीं से जानकारी जरूर मिली थी। इसी चक्कर में वे करीब तीन घंटों तक घर के ती

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 6 Oct 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

डकैतों को लालपुर निवासी ग्रामीण के घर में मोटा माल होने की कहीं से जानकारी जरूर मिली थी। इसी चक्कर में वे करीब तीन घंटों तक घर के तीनों सदस्यों को धमकाकर नकदी और गहनों के बारे में पूछते रहे। बाद में कुछ खास हाथ न लगने पर वे ग्रामीण की कार ले गए। आधी रात के करीब डकैत सबसे पहले घर की छत पर पहुंचे। उन्होंने वहां सो रहे रोहित (20) को हथियार दिखाकर आतंकित किया और नीचे लाए। फिर वे रोहित, उसकी मां मंतलेश, पिता श्यामपाल को एक कमरे में ले गए। वहां श्यामपाल और रोहित के हाथ पीछे बांधकर घर में पांच लाख रुपये की नकदी और जेवर रखे होने की बात पूछते रहे। बाप बेटे ने घर में नकदी, जेवर न होने की बात कही, तो डकैतों ने रोहित की कनपटी से तमंचा लगाया और कई बार मतलेश को धमकी दी कि नकदी गहने न मिलने पर वे रोहित को गोली मार देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें