शक्तिनगर के लोगों ने सीएम को भेजा पत्र
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। निकाय चुनाव में वोट देने से वंचित शक्ति विहार पाड़ली गुर्जर के लोगों ने सोमवार को मुख्यमंत्री, मुख्य निर्वाचन आयोग और एएसड
निकाय चुनाव में वोट देने से वंचित शक्ति विहार पाड़ली गुर्जर के लोगों ने सोमवार को मुख्यमंत्री, मुख्य निर्वाचन आयोग और एएसडीएम को पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने नगर निगम रुड़की या नगर पंचायत पाड़ली गुर्जर के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की मांग की है। शक्ति विहार निवासी सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राम कुमार, विपिन कुमार, अनिल कुमार, शुभम, कार्तिक, पंकज, शिव कुमार, सीमा, बबीता, भावना, सबिता, शिखा, सुमित, सुरेंद्र, अजय, रमेश, सुभाष, बृजपाल, श्याम सिंह, नरेंद्र आदि ने कहा कि वह लंबे अरसे से हर चुनाव में वोट डालते आ रहे हैं। इस बार नगर निगम रुड़की और नगर पंचायत पाडली गुर्जर के सीमा निर्धारित को लेकर उन सभी का दोनों ही जगहों से वोटर लिस्ट से नाम गायब कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।