कच्ची शराब की भट्ठी पकड़ी

भट्ठी चलाकर कच्ची शराब बनाने की सूचना पर भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने पुलिसकर्मियों की टीम के साथ भोगपुर के पास बाणगंगा नदी के किनारे दबिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 7 March 2021 03:50 PM
share Share
Follow Us on

भट्ठी चलाकर कच्ची शराब बनाने की सूचना पर भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने पुलिसकर्मियों की टीम के साथ भोगपुर के पास बाणगंगा नदी के किनारे दबिश दी। दबिश का पता चलते ही भट्ठी चला रहे लोगों ने मौके पर मौजूद कच्ची शराब जमीन पर गिरा दी और फिर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो वहां से शराब बनाने के सारे उपकरणों के अलावा लगभग साढ़े चार हजार लीटर लाहन भी बरामद हुआ। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि लाहन का नमूना रखने के बाद बाकी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। जबकि उपकरण सीज कर दिए गए हैं। भट्ठी चलाने वाले लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें