महाशिवरात्रि को लेकर हाईवे पर बढ़ी रौनक
विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु सुंदर झांकियों के साथ कांवड़ लेकर अपने राज्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर...
ग्यारह मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने का अनुमान है। विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु सुंदर झांकियों के साथ कांवड़ लेकर अपने राज्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है। इसके लिए पुलिस ने विशेष तैयारी की है। खुफिया विभाग तथा पुलिस की विशेष टीमें सभी संबंधित स्थानों पर जांच पड़ताल का कार्य कर रही हैं। कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है तो उसकी गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है। क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही फैक्ट्रियों में काम करने वाले बाहरी लोगों का भी फिर सत्यापन खुफिया विभाग की टीम कर रही है। महाशिवरात्रि पर विभिन्न राज्यों के लोग सुंदर झांकियां लेकर हाईवे से निकल रहे हैं। इन झांकियों में भगवान शिव एवं माता पार्वती के अलावा श्री गणेश की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं। हाईवे पर बढ़ती जा रही सुंदर झांकियों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने हाईवे सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल बिष्ट ने बताया कि आगामी महाशिवरात्रि पर स्नान पर्व को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इस समय हरिद्वार में विभिन्न अखाड़ों द्वारा पेशवाई के कार्यक्रम आयोजित की जा रहे हैं। उसके लिए भी क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष निगरानी बढ़ाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।