बोट क्लब को सार्वजनिक पार्क बनाने को रुड़की के लोगों का प्रदर्शन
आईआईटी रुड़की में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने बोट क्लब को सार्वजनिक पार्क में बदलने की मांग को लेकर धरना दिया। विधायक प्रदीप बत्रा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और कहा कि आईआईटी ने प्रवेश पर...
आईआईटी रुड़की परिसर में शहर के वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों और महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने तथा बोट क्लब को नगर निगम के हवाले कर इसे सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर नगरवासियों ने बोट क्लब के बाहर धरना प्रदर्शन किया। नगर विधायक ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर जल्द मांगें पूरी करने की मांग की। मंगलवार को बोट क्लब पर आयोजित धरना प्रर्दशन की अध्यक्षता कर रहे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर के वरिष्ठ नागरिकों और गेट पास प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों के प्रवेश पर आईआईटी ने रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि आसपास कोई पार्क नहीं होने के चलते वहां जाकर व्यायाम आदि करने वाले लोगों को अब समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी, रुड़की शहर का एक अभिन्न हिस्सा है। शहरवासियों के प्रवेश पर इस तरह से प्रतिबंध लगाना बिल्कुल गलत है। साथ ही उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की के साथ वोट क्लब की जो लीज थी वह काफी समय पहले समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद आज तक बोट क्लब को मुक्त नहीं किया गया। उन्होंने बोट क्लब को नगर निगम के हवाले करने की मांग करते हुए कहा कि बोट क्लब का सौंदर्यीकरण कर यहां घाट आदि का निर्माण करने के साथ ही इसे सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित किया जाए। दोनों मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक ने कहा कि अगर जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुई तो आईआईटी गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
धरना स्थल पर यह रहें मौजूद
पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद सुबोध चौधरी, पार्षद विवेक चौधरी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज सैनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, जेपी शर्मा, अशोक चौधरी, हर्ष प्रकाश काला, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव कौशिक, सुभाष सरीन, नरेश यादव, प्रदीप गोयल, संदीप गोयल, सावित्री मंगला, इंद्रबधान, आदेश सैनी, भीम सिंह, बृजेश त्यागी, पंकज नंदा, सतीश चौधरी, कविश मित्तल, सरदार सतबीर सिंह, गोविंद पाल, सतेंद्र राणा, अनुराग त्यागी, विजय रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।