Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीProtest by Kishanpur Villagers Over Land Dispute with Factory

जमीन के कब्जे के विरोध में दवा फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन

भगवानपुर, संवाददाता। भगवानपुर के पुहाना इकबालपुर मार्ग पर स्थित एक दवाई फक्ट्री के बाहर बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर परि

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 20 Nov 2024 06:27 PM
share Share

किशनपुर गांव के कुछ लोगों ने परिवार के साथ फैक्ट्री पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया की उनके पिता ने फैक्ट्री को जमीन बेची थी. जमीन में 164 मीटर अतिरिक्त हैं। परिवार के लोगों बार बार उस जमीन के पैसे मांगते हैं, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू किया। कहा कि पैसे नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। फैक्ट्री प्रबंधन के लोगों ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों में जमीन अधिक दर्शाई गई है, जबकि मौके पर जमीन 164 मीटर कम थी। इसके अनुसार जमीन स्वामी को जमीन की पूरी कीमत देकर कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई थी। भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। भगवानपुर उप निरीक्षक पुनीत दनोशी ने बताया कि धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता कर लेखपाल को मौके पर बुलाकर पैमाइश कराई जाएगी। इस मौके पर अमित कुमार, अशोक कुमार, बबलू, रमेशो, नीति, अंजू, रितु, राजजो, अनु, संयोगिता, गुड्डू, मोनी, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें