लक्सर में सात घंटे बिजली सप्लाई ठप रहने से परेशान रहे लोग
लक्सर, संवाददाता। सोमवार को लक्सर नगर का विद्युत फीडर सात घंटे बंद रखा गया। इसके साथ ही ऐथल बुजुर्ग, कुआंखेड़ा डौसनी व रेलवे के फीडर की आपूर्ति भी बंद
सोमवार को लक्सर नगर का बिजली फीडर सात घंटे बंद रखा गया। इसके साथ ही ऐथल बुजुर्ग, कुआंखेड़ा डौसनी व रेलवे के फीडर की आपूर्ति भी बंद रही। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही कारोबारियों को भी दिक्कत हुई। सोमवार को सुबह 9 बजे ही बिजली गुल हो गई थी। शाम चार बजे बाद आपूर्ति चालू की गई। इस दौरान बिजली न होने के कारण हजारों उपभोक्ता परेशान हुए। ज्यादातर घरों में लगे इनवर्टर भी 4 से 5 घंटे ही चल पाए। बिजली ठप होने से कारोबारियों का कारोबार भी प्रभावित रहा। खराद कारोबारी बिट्टू धीमान, राकेश कुमार, वीरेंद्र धीमान ने बताया कि उनके कारोबार बिजली पर ही आधारित हैं। जनरेटर पर काम करने पर कमाई से ज्यादा लागत लग जाती है। ऐसे में लगातार सात घंटे आपूर्ति ठप रहने से उनको पूरे दिन खाली बैठना पड़ा है।
ऊर्जा निगम लक्सर के एसडीओ अमीचंद ने बताया कि उक्त चार फीडर के क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण का काम हो रहा है। इसके लिए पहले से सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को हटाकर दूसरी जगह लगाया जाना है। इस वजह से 14 आज फीडर बंद रखा गया। उन्होंने बताया कि 16, 18 और 20 अक्तूबर में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक इन चार फीडर को बंद रखा जाएगा। उपभोक्ताओं को इसकी पूर्व में ही जानकारी दी जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।