Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPower Cuts and Frequent Tripping Disturb Residents Amid Smart Meter Installation
शहर में बिजली ट्रिपिंग से लोग हलकान
रुड़की, संवाददाता। क्षेत्र में बिजली कटौती के साथ ही हो रही बिजली ट्रिपिंग से लोग गुरुवार को परेशान रहे। बार-बार ट्रिपिंग से कामकाज भी प्रभावित हुए।
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 2 Jan 2025 05:49 PM
क्षेत्र में बिजली कटौती के साथ ही हो रही बिजली ट्रिपिंग से लोग गुरुवार को परेशान रहे। बार-बार ट्रिपिंग से कामकाज भी प्रभावित हुए। इस समय ऊर्जा निगम की ओर से क्षेत्र में ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। ऐसे में बार-बार बिजली ट्रिपिंग और कटौती हो रही है। गुरुवार को भी गणेशपुर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया गया। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे दोपहर एक बजे तक दो घंटे की बिजली कटौती की गई। हालांकि करीब एक बजे के बाद सप्लाई शुरू होने से लोगों को राहत मिली। लेकिन फिर शाम तक बार-बार बिजली ट्रिपिंग शुरू हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।