Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीPolice Uncover Honey Trap Racket in Kotwali Woman Accused of Multiple Marriages and Extortion

हनी ट्रैप में महिला एवं उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित पक्ष ने महिला व उसके साथीयों पर लगाया युवाओं को हनी ट्रैप में फंसाए जाने का आरोप,

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 26 Aug 2024 04:13 PM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराड़ी निवासी सिकंदर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की एक महिला अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हनी ट्रैप गिरोह संचालित करती है। जो कि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के जरिए युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उनसे धन हड़पने का काम करती है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला ने तीन लोगों से निकाह कर उनसे लाखों की रकम हड़प ली। इसके साथ ही वह लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय है। उसने उसके पुत्र और उसके मित्र को भय में डालकर साजिश के तहत दोनों को जेल भिजवा दिया था। घटना करीब डेढ़ महीने पहले की है। आरोपियों ने उसके पुत्र को मंगलौर बुलाया जहां पर आरोपी महिला हाईवे स्थित एक अस्पताल के बाहर खड़ी मिली। बाद में आरोपियों ने झबरेड़ा क्षेत्र में कार ले जाकर रोका और लाखों रुपये की मांग की। बाद में उसके पुत्र और उसके मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा वापस लेने के लिए उससे तीस लाख रुपये की मांग की जा रही है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि नामजद किए गए आरोपियों तमन्ना निवासी कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, उसके साथी एहसान निवासी ग्राम सांगीपुर लादपुर कोतवाली लक्सर व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें