पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड के उप निरीक्षक शरद सिंह और उनकी टीम ने माधोपुर में 50 किलो मांस बरामद किया। स्कूटी सवार भाग निकला, लेकिन बाद में अलाउद्दीन समेत 100-150 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर...
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड के उप निरीक्षक शरद सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, प्रवीण सैनी, राजेंद्र, दीवान सिंह, पूरण दानू और महिला कांस्टेबल लखमीरी को देर रात सूचना मिली कि माधोपुर से स्कूटी सवार मांस लेकर जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस बीच स्कूटी सवार पुलिस टीम से बचने के चक्कर में वाहन से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और मौके पर स्कूटी को छोड़कर भाग गया। टीम ने चेक किया तो करीब 50 किलो मांस बरामद किया गया। आरोप है कि कुछ देर बाद अलाउद्दीन पुत्र निसार समेत 100-150 अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और टीम से धक्का मुक्की शुरू कर मारपीट का टीम को बंधक बना लिया। इस बीच हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, प्रवीण सैनी और पूरण दानू को भी चोट लगी। आरोप है कि भीड़ मांस और वाहन को लेकर वहां से चले गए। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अलाउद्दीन पुत्र निसार निवासी रुड़की समेत 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।