थानाध्यक्ष ने डयूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की व्यस्थाओं का लिया निरीक्षण
12 और 14 अप्रैल को महाकुंभ का शाही स्नान है। जिसके लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्य के सभी बॉर्डर...
झबरेड़ा। हमारे संवाददाता
हरिद्वार कुंभ के दौरान होने वाले शाही स्नान को लेकर राज्य के बॉर्डर पर पुलिस तैनात है। थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के बॉर्डर पर जाकर व्यवस्थाओं जायजा लिया। 12 और 14 अप्रैल को महाकुंभ का शाही स्नान है। जिसके लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्य के सभी बॉर्डर और पुलिस की तैनाती कर रखी है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को झबरेड़ा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड के बॉर्डर गोकुलपुर, बीरपुर तथा अमर जवान चौक, शिव चौक सहित अन्य चौराहों पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी बताते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह नियमों का पालन करते हुए काम करें। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर चिकित्सक टीम यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट देखने के बाद ही राज्य में आने की अनुमति दी जा रही है। जो यात्री कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखा रहे हैं, उनको वापस भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।