पुलिस को देख मांस और बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में भागा तस्कर
पुलिस ने मौके से करीब 40 किलो मांस और बाइक बरामद की पुलिस को देख मांस और बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में भागा तस्कर
रात के वक्त पुलिस को देखकर गो मांस तस्कर गन्ने के खेत से होते हुए फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बाइक और करीब 40 किलो मांस बरामद किया है। गंगनहर कोतवाली के अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार रात के वक्त लाठरदेव मार्ग पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें एक बाइक सवार दिखा। जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। पीछा करने पर बाइक सवार रास्ते में वाहन को छोड़कर गन्ने के खेत से होता हुआ फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके से करीब 40 किलो गो मांस और बाइक बरामद की। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि रात्रि गश्त में एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ था। जिसकी पहचान और तलाश जारी है। अज्ञात में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर चुकी हैं। मौके से करीब 40 किलो मांस और संदिग्ध बाइक बरामद की है। जिसमें शायद नंबर प्लेट भी फर्जी लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।