नशीली दवा के 200 इंजेक्शन संग एक दबोचा
लक्सर के कोतवाली में रविवार रात पुलिस ने संदिग्ध युवक की तलाशी ली। उसके पास से नशे में प्रयुक्त होने वाले 200 इंजेक्शन मिले। ये इंजेक्शन एनडीपीएस ऐक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर...
लक्सर कोतवाली के एसआई हरीश गैरोला, सिपाही रियाज अली और पंचम प्रकाश को साथ लेकर रविवार रात चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान लक्सर हरिद्वार हाईवे के नगला खिताब, जैतपुर मोड़ के पास उन्हें एक युवक पैदल जाता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रुकने को कहा, तो वह भागने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास नशे में प्रयुक्त होने वाले दवा के दो-दो मिलीलीटर वाले 200 इंजेक्शन मिले। एसआई गैरोला ने डीआई (ड्रग इंस्पेक्टर) अनीता भारती को दवा के फोटो भेजकर जानकारी ली। उनके अनुसार इंजेक्शन नशीली दवा के होने के साथ ही एनडीपीएस ऐक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं और नशे के तौर पर प्रयोग होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।