Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Seize 127 Kg Beef in Raid Near Ladpur Village Five Suspects Escape

127 किलो प्रतिबंधित मांस पकड़ा

लक्सर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस टीम ने लादपुर गांव के पास खेत में छापेमारी कर 127 किलो गोमांस पकड़ लिया, जबकि गोकशी कर रहे पांचों लोग फरार हो गए। मौके

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 17 Jan 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली पुलिस टीम ने लादपुर गांव के पास खेत में छापेमारी कर 127 किलो गोमांस पकड़ लिया, जबकि गोकशी कर रहे पांचों लोग फरार हो गए। मौके से बरामद बाइक से एक आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बाकियों की शिनाख्त कर रही है। बीती रात कोतवाली के दरोगा कर्मवीर सिंह, सिपाही संदीव रावत व शूरवीर सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने उन्हें कुछ लोगों द्वारा लादपुर गांव के नजदीक खेत में गोकशी करने की सूचना दी। मुखबिर की निशानदेही पर टीम ने गन्ने के खेत में दबिश दी, तो वहां 5 लोग गोकशी करते दिखे। मगर पुलिस को देखते ही पांचो भाग गए। इसके बाद पुलिस ने मौके से 127 किलो मांस, एक इलैक्ट्रॉनिक तराजू, चाकू, छुरे और एक स्पलेंडर बाइक बरामद की। इसके बाद टीम ने फोन करके पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव यादव को बुलवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद बरामद मांस प्रतिबंधित श्रेणी के पशु का होने की पुष्टि की। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि मौके से मिली बाइक परिवहन विभाग के दस्तावेजों में लादपुर कलां निवासी इकरार पुत्र मुस्लिम के नाम पर दर्ज है। बताया कि इकरार और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें