अपह्रत किशोरी बरामद, आरोपी को भेजा जेल
मंगलौर, संवाददाता। पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। करीब दो वर्ष पूर्व मंगलौर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देक

पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। करीब दो वर्ष पूर्व मंगलौर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार की देर शाम को पुलिस ने एक ईंट भट्ठे से किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी सुमित निवासी ग्राम बागडी बुढ़ाना उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।