Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice raping the teenager accused of rape

किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी के लिए दबिश दे रही पुलिस

किशोरी से बलात्कार के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने किशोरी को पोक्सो कोर्ट ले जाकर बयान दर्ज करा दिए हैं। बयान में किशोरी ने घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 15 May 2021 02:10 PM
share Share
Follow Us on

किशोरी से बलात्कार के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने किशोरी को पोक्सो कोर्ट ले जाकर बयान दर्ज करा दिए हैं। बयान में किशोरी ने घटना की पुष्टि की है। इसके बाद उसका मेडिकल भी कराया गया है। अब पुलिस मामले के प्रमुख आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

लक्सर कोतवाली की सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तीन दिन पूर्व तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि तीनों उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर पदार्था में अपने किराए के कमरे में ले गए, जहां आरोपी फिरोज और साहिल ने किशोरी को दबोचकर रखा तथा फईम ने उसके साथ रेप किया।

पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ, बलात्कार, अपहरण और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को लेकर हरिद्वार पोक्सो कोर्ट पहुंची और मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसके बयान दर्ज कराए। बताया गया है कि किशोरी ने कोर्ट को दिए गए अपने बयान में घटना की पुष्टि की है। बाद में पुलिस ने किशोरी के साथ हुए रेप की पुष्टि के लिए सरकारी अस्पताल में उसका मेडिकल चेकअप भी कराया। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है या नहीं, इस बारे में पुलिस बता नहीं रही है।

एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि किशोरी के 164 के बयान कराने के साथ ही मेडिकल करा लिया गया है। मामले के प्रमुख आरोपी फईम की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें