Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Raids Electronic Store Seizes Duplicate Goods in Mohali

रुड़की की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर कंपनी और पुलिस का छापा

डुप्लीकेट माल में 42 पंख, 126 पंखड़िया, 30 मिक्सर ग्राइंडर और 35 केतली व अन्य सामान बरामद,डुप्लीकेट माल में 42 पंख, 126 पंखड़िया, 30 मिक्सर ग्राइंडर औ

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 11 Dec 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on

शहर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर कंपनी अधिकारियों और पुलिस ने छापा मारा। छापे में काफी डुप्लीकेट सामान बरामद किया गया। प्राथमिक पूछताछ में दुकान स्टॉफ ने कई अहम जानकारियां दी। बुधवार को पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ कॉपीराइट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रुड़की कोतवाली को सेक्टर 65 मोहाली सीएच रोपड़ रूपनगर पंजाब के अनीश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह फील्ड अफसर हैं। उन्हें काफी समय से रुड़की के प्रज्ञया इलेक्ट्रॉनिक दुकान में ब्रांडेड कंपनियों का टैग लगाकर डुप्लीकेट माल बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद से मंगलवार शाम को दुकान पर छापा मारा।

कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक आरसी उनियाल और कांस्टेबल विकास त्यागी आदि शामिल रहे। इस बीच दुकान से 42 डुप्लीकेट पंख, 126 पंखाड़िया, 30 मिक्सर ग्राइंडर और 35 केतली के पीस मिले। जिनको छापे में शामिल टीम ने कब्जे में लिया और उनको ई-रिक्शा में भरकर कोतवाली ले जाकर सील कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें