Police Launches Crackdown on E-Rickshaw Drivers in Roorkee to Alleviate Traffic Jam Issues रुड़की में पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चलाया अभियान, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Launches Crackdown on E-Rickshaw Drivers in Roorkee to Alleviate Traffic Jam Issues

रुड़की में पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चलाया अभियान

रुड़की, संवाददाता। रुड़की शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने शहर के प्रत्येक मुख्य चौराहों पर बुधवार को ई रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान च

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 2 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
रुड़की में पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चलाया अभियान

रुड़की शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने शहर के प्रत्येक मुख्य चौराहों पर बुधवार को ई रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाया है। इस दौरान ई रिक्शा चालकों से उनके रजिस्ट्रेशन, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चेक किए गए। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर गंगनहर कोतवाली और सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस ने ई-रिक्शा का चालान कर सीज किया। शहर में लंबे समय से ई रिक्शा चालकों की शिकायत मिल रही थी। आरोप है कि इन चालकों की वजह से शहर में अक्सर जाम लगता है। निर्धारित रूट के अलावा अन्य रूट पर भी यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन दौड़ा रहे हैं। इसी क्रम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रुड़की पुलिस ने इन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस नगर निगम चौक, सिविल लाइन, बीटी गंज, मेन बाजार, गोल चक्कर, गणेशपुर चौराहा, रोडवेज बस अड्डा, मिलिट्री चौक आदि जगह पुलिस ने चेकिंग की। उनके दस्तावेज जांचे। मोटर अधिनियम का उल्लंघन करने पर ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।