Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Launches Anti-Drug Campaign in Laksar Community Engagement to Combat Addiction

पुलिस ने युवाओं को नशे के नुकसान बताए

लक्सर, संवाददाता। लक्सर कोतवाली पुलिस ने निरंजनपुर में सरकार के नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत बुधवार को ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 25 Dec 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on

लक्सर कोतवाली पुलिस ने निरंजनपुर में सरकार के नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत बुधवार को ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने नशे को पूरे समाज के लिए घातक बताते हुए युवाओं से इस अभियान में शामिल होने की अपील की। कोतवाल राजीव रौथाण ने गोष्ठी की शुरुआत करते हुए कहा कि नशे की लत अपराध की सबसे पहली सीढ़ी है। नशे के आदि व्यक्ति का सबसे पहले रोजगार समाप्त होता है। जबकि, अपनी लत को पूरा करने के लिए उसे पहले से अधिक रुपये की जरूरत होती है। इस स्थिति में आने के बाद उसके कदम खुद अपराध की तरफ मुड़ जाते हैं। एसएसआई मनोज गैरोला ने कहा कि नशे की लत का नुकसान अकेले उस व्यक्ति को नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें