पुलिस ने युवाओं को नशे के नुकसान बताए
लक्सर, संवाददाता। लक्सर कोतवाली पुलिस ने निरंजनपुर में सरकार के नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत बुधवार को ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने निरंजनपुर में सरकार के नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत बुधवार को ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने नशे को पूरे समाज के लिए घातक बताते हुए युवाओं से इस अभियान में शामिल होने की अपील की। कोतवाल राजीव रौथाण ने गोष्ठी की शुरुआत करते हुए कहा कि नशे की लत अपराध की सबसे पहली सीढ़ी है। नशे के आदि व्यक्ति का सबसे पहले रोजगार समाप्त होता है। जबकि, अपनी लत को पूरा करने के लिए उसे पहले से अधिक रुपये की जरूरत होती है। इस स्थिति में आने के बाद उसके कदम खुद अपराध की तरफ मुड़ जाते हैं। एसएसआई मनोज गैरोला ने कहा कि नशे की लत का नुकसान अकेले उस व्यक्ति को नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।