Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Issue Attachment Warrant Against Rape Accused Mohammad Abbas

दुष्कर्म के आरोपी के घर पर कुर्की के वारंट चस्पा

मंगलौर, संवाददाता। लंबे समय से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी के घर पर पुलिस ने कुर्की वारंट चस्पा किए हैं। पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ आरोपी के घर पर

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 23 Feb 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म के आरोपी के घर पर कुर्की के वारंट चस्पा

लंबे समय से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी के घर पर पुलिस ने कुर्की वारंट चस्पा किए हैं। पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ आरोपी के घर पर वारंट चस्पा कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी द्वारा शीघ्र ही आत्मसमर्पण नहीं किया गया तो उसके घर की कुर्की की जाएगी। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव निवासी मोहम्मद अब्बास पर मंगलौर कोतवाली में किशोरी के साथ दुष्कर्म व पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज है। पुलिस आरोपी के किसानों पर लगातार दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की कुर्की के वारंट लेकर शनिवार की देर शाम को आरोपी के घर पर चस्पा किए है। पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ आरोपी के घर पर वारंट चस्पा कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी है। मामले में विवेचना कर रही महिला उप निरीक्षक मनसा ध्यानी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है। कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी किया है। यदि जल्द ही आरोपी द्वारा आत्मसमर्पण नहीं किया गया तो आरोपी के घर की कुर्की की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें