प्रेमी से कुकर्म में शामिल प्रेमिका के साथियों की तलाश में दबिश
फॉलोअप................फॉलोअप................ कृपया बेव पर न डाले.......... प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी के साथ प्रेमिका के साथियों ने किया था कुकर्म कु
प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी के साथ हुए कुकर्म के मामले में पुलिस ने प्रेमिका के साथियों की गहनता से तलाश शुरू कर दी है। एक नामजद आरोपी के संभावित ठिकानों पर भी पुलिस ने दबिश दी है। रुड़की कोतवाली को जिला सहारनपुर निवासी युवक ने बताया था कि सुरभि नाम की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ 17 दिसंबर को कार में सवार होकर महाराणा प्रताप चौक के पास प्रेमिका से मिलने आया था। यहां प्रेमिका के साथियों ने उसे उसी की कार में अपहरण कर बेहद शाकुम्बर रोड जिला सहारनपुर के पास एक आम के बाग में ले गए थे। आरोप है कि आरोपियों ने यहां उनके साथ कुकर्म कर उसकी वीडियों बना ली। जान से मारने की धमकी देकर आपत्तिजनक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में एक नामजद आरोपी विक्की त्यागी पुत्र ब्रिजपाल निवासी रई थाना छप्पार जिला मुजफ्फरनगर के संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। जिन फोन नंबरों का जिक्र पीड़ित ने किया है उन फोन नंबरों को भी पुलिस चेक कर आरोपियों तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।