चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस ने चलाया होटल ढ़ाबो में चेकिंग अभियान
मंगलौर, संवाददाता। आगामी चारधाम यात्रा की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने होटल ढाबो में चेकिंग अभियान चलाया l पुलिस ने सभी होटल ढाबा संचालको को नियमों का

आगामी चारधाम यात्रा की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने होटल ढाबो में चेकिंग अभियान चलाया l पुलिस ने सभी होटल ढाबा संचालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। साथ ही होटल ढाबा संचालकों के पुलिस अधिनियम में चालान भी किए गए हैं। रविवार को मंगलौर पुलिस ने आगामी चारधाम यात्रा के सुरक्षा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने होटल ढाबा संचालकों को नौकरों का सत्यापन करने के साथ ही रेट लिस्ट लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई है। पुलिस ने नौकरों का सत्यापन व रेट लिस्ट नहीं लगने पर सात होटल ढाबा संचालकों का पुलिस अधिनियम में चालान भी किया गया है। पुलिस पुलिस ने करीब 1750 रुपए का जुर्माना कर होटल ढाबा संचालको को सख्त निर्देश दिए हैं। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रफत अली ने बताया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आगे भी होटल ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।