Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Arrests Thief and Recovers Stolen Sugar Mill Trucks in Laksar

शुगर मिल से बारह टायरा ट्रक चोरी करने वाला गिरफ्तार

नम्बर प्लेट हटाकर ट्रक का कर रहा था इस्तेमाल ,नम्बर प्लेट हटाकर ट्रक का कर रहा था इस्तेमाल लक्सर, संवाददाता। पिछले माह शुगर मिल लक्सर से बारह टायरा ट

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 3 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
शुगर मिल से बारह टायरा ट्रक चोरी करने वाला गिरफ्तार

पिछले माह शुगर मिल लक्सर से बारह टायरा ट्रक की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शनिवार को चोर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी के ट्रक भी बरामद किया गया है। आरोपी नंबर प्लेट हटाकर ट्रक चला रहा था। लक्सर कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि 23 अप्रैल को भनेडा जट शामली उत्तर प्रदेश निवासी सोविन्दर ने शुगर मिल से ट्रक चोरी होने से संबंधित मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए चोरी हुए ट्रक के बारे में लक्सर से बिजनौर की तरफ जाते हुए जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें ट्रक को दो व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले जाने के तथ्य प्रकाश में आए।

ये भी जानकारी मिली कि चोरों ने ट्रक की नम्बर प्लेट हटाकर बिना नम्बर के ट्रक को इस्तेमाल कर रहे हैं। टीम द्वारा लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरुप शनिवार को ग्राम कलसिया से बिजनौर की तरफ जाते समय डुमनपुरी से कलसिया जाने वाले तिराहे से ट्रक को बरामद किया गया। साथ ही एक आरोपी 58 वर्षीय यासीन उर्फ सलीम पुत्र नौशेह अली निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें