ढंडेरा से स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को 31 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर शाम सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ढंडेरा में चेकिंग क
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 17 Jan 2025 06:45 PM
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को 31 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर शाम सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ढंडेरा में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को ढंडेरा में एक गार्डन के एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता दिखाई दिया। पुलिस की टीम जैसे ही युवक के पास पहुंची तो पुलिस को देख वह वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संदीप निवासी ढंडेरा बताया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जेल भेजने के बाद पुलिस दूसरे आरोपी युधिष्ठर राणा की धरपकड़ में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।