Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Arrests Man with Illegal Firearm in Bhikampur

अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

भिक्कमपुर पुलिस ने भोगपुर गांव के पास एक व्यक्ति को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 17 Aug 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

भिक्कमपुर पुलिस ने भोगपुर गांव के पास से एक व्यक्ति को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है। शुक्रवार को एक व्यक्ति ने भिक्कमपुर पुलिस को सूचना दी कि भोगपुर गांव में रामलीला ग्राउंड के पास एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ खड़ा हुआ है। संदिग्ध हालत में खड़ा वह व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। जिसे बाद में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पूछताछ की। इसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि अजय कुमार पुत्र रामदास निवासी भोगपुर को 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें