Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Arrests Man for Stealing Ashes and Practicing Black Magic at Cemetery

अस्थियां चुराकर तंत्र विद्या करने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा

कलियर। श्मशान घाट से अस्थियों को चुराकर भागने और तंत्र विद्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 22 Feb 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
अस्थियां चुराकर तंत्र विद्या करने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा

श्मशान घाट से अस्थियों को चुराकर भागने और तंत्र विद्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ कलां निवासी आयुष्मान पराशर ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेहवड कलां श्मशान घाट में उनके नाना का अन्तिम संस्कार 20 फरवरी को किया गया था। एक युवक ने उनकी अस्थियों के साथ छेड़छाड़ व अंत्येष्टि संस्कारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। सूचना पर पहुंचे ग्रामवासियों ने श्मशान घाट मेहवड़ कलां के पास से एक युवक को तांत्रिक विद्या से संबंधित सामग्री के साथ पकड़ लिया। साथ ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया पकड़े गए आरोपी साबिर मलिक निवासी सत्ती मोहल्ला रुड़की को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें