दो युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार
लक्सर, संवाददाता। गुरुवार रात गश्त कर रही लक्सर पुलिस की टीम ने रुड़की क्षेत्र के युवक को 4.56 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। उधर, पुलिस की दूसरी टीम ने

गुरुवार रात गश्त कर रही लक्सर पुलिस की टीम ने रुड़की क्षेत्र के युवक को 4.56 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। उधर, पुलिस की दूसरी टीम ने 3.71 ग्राम स्मैक लेकर जा रहे मौहम्मदपुर कुन्हारी के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनो पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार रात लक्सर कोतवाली के दरोगा विरेंद्र सिंह नेगी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि एक युवक स्मैक लेकर लक्सर-सुल्तानपुर हाईवे से फूलगढ़ गांव की तरफ पैदल जा रहा है। इस पर दरोगा नेगी ने चेतक पुलिसकर्मी मनोज मिनान और अजीत तोमर के साथ दबिश देकर आरोपी अरशद उर्फ चुंडी पुत्र गुलजार अली निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी, लक्सर को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4.56 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।
उधर, रायसी चौकी प्रभारी एसआई कमलकांत रतूड़ी बीती रात सिपाही अनिल वर्मा और मदन सिंह के साथ रायसी से निरंजनपुर होकर भिक्कमपुर जाने वाले मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध दिखने पर युवक गुलशेर पुत्र जाबिर निवासी जबरदस्तपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की को रोककर पूछताछ की लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब में 3.71 ग्राम स्मैक मिली। इस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि दोनो आरोपियों पर अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्हें पेश करने के लिए कोर्ट ले जाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।