अपराध:संक्षेप समाचार
देसी शराब की 14 पेटियों के साथ दो गिरफ्तार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दो लोगों की ओर से देशी शराब की बिक्री की जाएगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके
पुलिस ने देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब का इस्तेमाल निकाय चुनाव में किया जाना था। शनिवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दो लोगों की ओर से देशी शराब की बिक्री की जाएगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 14 पेटी देशी शराब की बरामद की है, जिनमें 672 पव्वे मिले है। दीपक कुमार निवासी गांव नाथूखेड़ी और रामकिशन निवासी गांव मुड़ियाकी कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीव चौहान, मुनव्वर अली, गजपाल राम, कांस्टेबल श्याम बाबू, माजिद अली और शहजाद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।