शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मंगलौर। पुलिस ने कच्ची व देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची व देशी शराब बरामद की ग

पुलिस ने कच्ची व देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची व देशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। गुरुवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि लंढौरा के मिलाप भटटे के पास एक आरोपी देशी शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 52 पैकेट देशी शराब के बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन गिरी निवासी ग्राम गाधारोना बताया है। वही लिब्बरहेड़ी के पास फ्लाईओवर के नीचे से एक आरोपी को पुलिस ने कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बराबर की गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरुण निवासी ग्राम उदलहेडी बताया है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।