छात्रों की सबसे अच्छी मित्र पुस्तक होती है
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय विद्यालय-2 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के तहत दो दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। मेले में लगभग 3000 किताबों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें शैक्षणिक, खेल, योग,...
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-2 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के तहत दो दिन का पुस्तक मेला आयोजित किया गया है। मेले में विभिन्न विषयों की शैक्षणिक, खेलकूद, योग, इतिहास, संगीत, संस्कृति और जीवन से संबंधित विभिन्न विषयों की लगभग 3000 किताबों का प्रदर्शन किया गया। मेले का आकर्षक रब एंड स्मैल वाली पुस्तक भी रही। जिसमें पाठक पुस्तक में प्रकाशित चित्र को उंगली से रगड़कर उसकी खुशबू का आनंद ले सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य नेत्र सिंह ने कहा कि बच्चों में किताबों के प्रति रुचि जगाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। प्राचार्य ने कहा कि पुस्तक छात्र-छात्राओं की सबसे अच्छी मित्र होती हैं। इससे जीवन में विभिन्न बातें सीखने के द्वार खुलते हैं। पुस्तक मेले के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों प्रवेश कुमार, प्रविंद्र सिंह, प्रियंका सिंघल, घनश्याम बादल, वीरेंद्र सिंह वर्मा, नीरज पंवार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।