Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीPM Honors Outstanding Students and Teachers at Kendriya Vidyalaya-2 Ceremony

केवि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों सम्मानित

रुड़की। भारत विकास परिषद के सौजन्य से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-दो में बुधवार को मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने व

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 18 Sep 2024 05:45 PM
share Share

भारत विकास परिषद के सौजन्य से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-दो में बुधवार को मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाविप के अध्यक्ष सुधीर चौधरी, संयोजक उमेश चंद्र सिंघल ने किया। इस कार्यक्रम में निशांत कुमार सिंह, समीर रावत, मनजीत सिंह, सचिन और हर्षिता बिष्ट को विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने, चित्रकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने, केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने एवं भारत स्काउट गाइड गतिविधि में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों में प्राचार्य नेत्र सिंह, वरिष्ठ शिक्षकों प्रवेंद्र सिंह, घनश्याम बादल, आलोक गुप्ता और रक्षा रावत को भी प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें