Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPM Discusses Exam Stress Relief in Live Broadcast to Students at Kendriya Vidyalaya-2

परीक्षा में तनाव लेने के बजाय गहन अध्ययन करें छात्र

रुड़की, संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय- 2 के बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण का लाइव प्रसारण सोमवार

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 10 Feb 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा में तनाव लेने के बजाय गहन अध्ययन करें छात्र

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-2 के बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण का लाइव प्रसारण सोमवार को विद्यालय में सीधे दिखाया गया। विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने प्रसारण में न केवल प्रधानमंत्री को ध्यानपूर्वक सुना। बल्कि बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर भी ध्यान दिया।‌ बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए सात वर्षों से यह कार्यक्रम निरंतर प्रसारित किया जा रहा है। सोमवार को कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों को बिना किसी तनाव या दबाव के परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंकों से बढ़कर जीवन में सफलता अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा भी करनी है और मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम को और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए केवल शिक्षक व विद्यार्थी ही नहीं बल्कि अभिभावकों को भी आगे आकर मदद करनी चाहिए।

इस दौरान शिक्षक प्रवेंद्र सिंह, आलोक गुप्ता, घनश्याम बादल, गोपाल सिंह बिष्ट, पुरुषोत्तम शर्मा, विकास कुमार शर्मा व नीरज पंवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें