Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPhoenix Group of Institutes Hosts Three-Day Annual Festival Aura Featuring Cultural Events and Sports Competitions

डिबेट में फॉनिक्स इंस्टीट्यूट का रहा दबदबा

फॉनिक्स में वार्षिकोत्सव ओरा समारोह का भव्य आयोजन,फॉनिक्स में वार्षिकोत्सव ओरा समारोह का भव्य आयोजन वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित की गई अलग अलग प्रतियो

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 25 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
डिबेट में फॉनिक्स इंस्टीट्यूट का रहा दबदबा

फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ओरा का आयोजन किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही खेल समेत अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। डिबेट में फानिक्स इंस्टीट्यूट ने बाजी मारी। जबकि दूसरे स्थान पर क्वाड्रा इंस्टीट्यूट रहा। तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमेन इंजीनियर चैरब जैन, महासचिव मेघा जैन, डायरेक्टर जनरल संजय जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इससे पूर्व कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों की जान की आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद श्रद्धांजलि दी गई। चेयरमैन चैरब जैन ने कहा कि आतंकवादियों ने हमारे लोगों पर कायराना हमला किया है। जो कि निंदनीय है। आतंकवादियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। जैन ने कहा कि हमारा संस्थान उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ ही क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें