झबरेड़ा में बिजली कटौती से लोग परेशान
कस्बा में अघोषित विद्युत कटौती से लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है।लोगो ने विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग अधीक्षण अभियंता से की है। झबरेड़ा छेत्र...
कस्बा में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग अधीक्षण अभियंता से की है।
झबरेड़ा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जहां किसानों को गेहूं की फसल की सिंचाई करने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं कोल्हू संचालकों को डीजल चालित इंजनों में तेल फूंकना पड़ रहा है। इसके साथ ही वेंल्डिंग की दुकानों पर सभी कार्य बाधित हो गया है। झबरेड़ा निवासी राजीव ने बताया कि हर रोज सुबह और शाम के वक्त बिजली कटौती से लोगों को घर के काम निपटाने में दिक्कतें बनी हुई हैं। वहीं भगतोवली निवासी सत्तार ने बताया कि उनका खराद मशीन का काम है, लेकिन बिजली कटौती से ग्राहकों का कार्य ठप पड़ा हुआ है। ग्राहक उनकी साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ अनिता सैनी ने बताया कि ऊपर से बिजली कटौती की जा रही है। सब स्टेशन से पूरी बिजली सप्लाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।